जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आगामी 13 जनवरी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिंदवाड़ा में चिन्हित दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कृत्रिम अंग बनाकर दिव्यांगजनों को वितरित किये जायेंगे ।


