हर्रई नगर परिषद के उपयंत्री सतीश डेहरिया को लोकायुक्त की टीम ने 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा बताया जा रहा है कि अभिषेक साहू पिता उमाशंकर साहू उम्र 36 वर्ष व्यवसाय ठेकेदार निवासी हर्रई जिला छिंदवाड़ा सतीश डेहरिया पिता श्री फूलचंद्र डेहरिया उम्र-42 वर्ष, पद-उपयंत्री, नगर परिषद हर्रई, जिला-छिंदवाड़ा ट्रैप राशि - ₹ 15,000/घटनास्थल-कार्यालयीन कक्ष, नगर परिषद हर्रई जिला-छिंदवाड़ा कार्य - आवेदक द्वारा साधना हार्डवेयर हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 माह पूर्व कराया गया जिसका करीब ₹37000 का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था जिस जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा ₹17000 की रिश्वत की मांग की गई शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को उपयंत्री सतीश डेहरिया नगर परिषद हर्रई को ₹15000 रिश्वत लेते कार्यालयीन कक्ष, नगर परिषद हर्रई में पकड़ा गया ।ट्रैप दल सदस्य-निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
हर्रई नगर परिषद उपयंत्री सतीश डेहरिया को लोकायुक्त की टीम ने 15000 की रिश्वत लेते पकड़ा
January 11, 2023
0
हर्रई नगर परिषद उपयंत्री सतीश डेहरिया को लोकायुक्त की टीम ने 15000 की रिश्वत लेते पकड़ा
Tags

