राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के म.प्र.राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा प्रदेश के कौशल एवं हुनरमंद युवाओं को चयनित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता के लिये विभिन्न कौशल के प्रतिभावान युवाओं को आगामी 31 जनवरी 2023 के पूर्व www.dsd.mp.gov.in एवं www.mpskills.gov.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य है । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 प्रदेश में कौशल की उत्कृष्टता के लिये इंडिया स्किल कॉम्पीटीशन 2023 और वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन 2024 के लिए प्रदेश स्तर पर स्किल प्रतियोगिता का आयोजन 3 चरणों में किया जाना है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पेरिस (फ्रांस) में प्रस्तावित वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन 2024 में देश का प्रतिनिधित्वत करने का अवसर मिलेगा । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के कौशल एवं हुनरमंद युवाओं से मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 में सहभागिता के लिये आगामी 31 जनवरी तक अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित बेवसाइट पर अपना पंजीयन कराने का अनुरोध किया गया है ।
जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेटर्स एवं शासकीय आई.टी.आई.छिन्दवाड़ा के प्लेसमेंट ऑफिसर श्री शिव कुमार सनोडिया ने बताया कि वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन 2024 कौशल के क्षेत्र में होने वाली विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इसका आयोजन प्रत्येक 2 साल में एक बार किसी वर्ल्ड स्किल्स सदस्य देश में किया जाता है। यह विश्व भर के युवाओं के लिए कौशल के क्षेत्र में होने वाले किसी ओलंपिक खेल के समान ही है जिसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देना है। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों को अपने कौशल को दर्शाने के लिए एक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करती है, बल्कि व्यवसायिक कौशल के क्षेत्र में एक बैंचमार्क निर्धारित कर उत्कृष्ट कौशल का आंकलन करने में सहायक होती है। प्रतियोगिता में 22 वर्ष की आयु से कम के प्रतिभागी लगभग 4 दिन की समयावधि 16-22 घंटे के टेस्ट प्रोजेक्ट में प्रतिस्पर्धा करते हैं जो नवीन औद्योगिक स्टैंडर्स व इंफ़ास्ट्रक्चर पर आधारित होती है। इस वर्ष की वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता पेरिस (फ्रांस) में आयोजित होने वाली है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित इंडिया स्किल 2021 की रीजनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 8 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था तथा नई दिल्ली में जनवरी 2022 में आयोजित राष्ट्रीय स्किल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 4 प्रतिभागियों
ने 2 स्वर्ण, एक रजत व एक मेडिलियन ऑफ एक्सिलेंस प्राप्त किया था । इस वर्ष प्रथम बार मध्यप्रदेश ने रिनेवबल एनर्जी स्किल में भारत की ओर से जापान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्किल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश व देश को गौरान्वित किया है।


