अजाक्स संघ हर्रई ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवम कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने रविवार को हर्रई बस स्टैंड से रैली निकालकर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन सौपते समय तहसील अध्यक्ष भोजनाथ मांडरे ने कहा कि उनकी मांगों में बैकलाग पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरा जाए,पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए,आउट सोर्सिंग भर्ती प्रथा पर तत्काल रोक लगाई जाए,कॉलेजो में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को नियमित समय मे छात्रवृत्ति दी जाए,आरक्षण अनुसार पीएससी पास अतिथियों विद्वानों को नियमित किया जाए, मध्यप्रदेश के लोक सेवको को एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए,माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गए एस सी एस टी आरक्षण के लिए बनाए गए नवीन पदौन्नति नियम शीघ्र लागू की जाए।अगर हमारी मांगे पूरी नही की जाती है तो आगामी समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन सौपते समय अजाक्स संघ के अध्यक्ष भोजनाथ मांडरे, कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद डेहरिया, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव के अलावा संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

