पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग विदेश रोजगार योजना-2022 की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के आई.टी.आई.डिप्लोमा अथवा हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण पिछड़ा वर्ग के 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाकर उन्हें विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जाकर रोजगारोन्मुखी महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित किया जायेगा । जिले के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के युवा आगामी 31 जनवरी 2023 तक अपने आवेदन पत्र संचालक राज्य स्तरीय रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण) भदभदा रोड भोपाल को प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण छिंदवाड़ा ने बताया कि योजना के अंतर्गत संचालक प्रशिक्षण रोजगार केन्द्र (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण) भोपाल द्वारा सर्वप्रथम चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण के बाद छिंदवाड़ा जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों को विदेश में रोजगार के लिये भेजा जायेगा। इस संबंध में विभाग की बेवसाईट www.bcwelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देश और आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।


