जिले में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, बायोफ्लॉक, आहार संयंत्र, आर.ए.एस.और अन्य योजनाओं में मत्स्यपालक किसानों को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गत दिनों संपन्न बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में इस योजना के अंतर्गत पुन: जिले के मत्स्यपालकों और अन्य वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक हितग्राही अधिक से अधिक संख्या में मत्स्य विभाग में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, बायोफ्लॉक, आहार संयंत्र, आर.ए.एस. और अन्य योजनाओं में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग के हितग्राहियों को 60 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत योजना को पूर्ण करने के बाद ही अनुदान राशि प्रदाय की जाती है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर व अतिरिक्त प्रस्ताव बनाकर जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन पर राज्य स्तरीय कमेटी से अनुमोदन के लिये राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे जायेंगे ।


