महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023 में जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये 52 दिवस के रविवार के अतिरिक्त 13 दिवसों का अवकाश घोषित किये गये हैं । प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन द्वारा जिले की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि निर्धारित अवकाश की सूचना सभी पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को देने के साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करें । साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के लिये अवकाश निर्धारित दिन मंगलवार होने पर एक दिवस पूर्व सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें ।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.श्रीमती बिसेन ने बताया कि जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये वर्ष 2023 में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, 8 मार्च को होली, 22 मार्च को गुढ़ी पाड़वा/चैती चांद, 7 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 14 अप्रैल को डॉ.अम्बेडकर जयंती, 5 मई को बुध्द पूर्णिमा, 29 जून को बकरीद, 30 अगस्त को रक्षाबंधन, 28 सितंबर को मिलादुन्नवी, 24 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी), 13 नवंबर को दीपावली का दूसरा दिन (स्थानीय अवकाश), 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती व 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे का अवकाश घोषित किया गया है ।


