म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि अध्ययन केन्द्र के प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों को यह अवगत कराया जायेगा कि किन-किन विषयों में और किन-किन प्रश्नपत्रों में परीक्षा देना होगा। प्रवेशित विद्यार्थी अध्ययन केन्द्र से संपर्क करते हुये यह कार्य एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से पूर्ण करेंगें और पावती अध्ययन केन्द्र में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अन्य महाविद्यालयों में 2 वर्षों से लागू है, इसलिये कहीं भी भ्रम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। उनहोंने बताया कि प्रत्येक अध्ययन केन्द्र को इस संबंध में कार्यवाही के लिये प्रचार-प्रसार व संसाधन उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित कर दिया गया है। अध्ययन केन्द्र के प्रभारी अपने विद्याथियों को पृथक से संदेश भी भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि छिन्दवाडा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों के शासकीय महाविद्यालयों और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के केन्द्र संचालित हैं, जहां विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय में भी नई शिक्षा नीति लागू
January 21, 2023
0
म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश भोपाल कुलपति डॉ.संजय तिवारी के निर्देशन में शिक्षण सत्र 2022-23 से बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई है अर्थात् वर्तमान सत्र से स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेशित विद्यार्थियों को मुख्य विषय, गौण विषय, वैकल्पिक विषय, व्यावसायिक विषय, योग्यता संवर्धन, आधार पाठ्यक्रम और प्रोजेक्ट विषय का आवश्यक रूप से अध्ययन करना होगा। प्रवेशित विद्यार्थी इसके लिये अपने अध्ययन केन्द्र में समन्वयक से संपर्क करते हुए एम.पी.ऑनलाईन के पोर्टल में दी गई विषय की सूची में से अपने विषय का चयन करें ।
Tags


