म.प्र.डे ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से एस.आई.एस.इंडिया लि.अनूपपुर और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से 550 पदों पर सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिये जिले में 18 से 31 जनवरी तक प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक जिले की सभी जनपद पंचायतों में विकासखंड स्तरीय पंजीयन/काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया है । इन शिविरों की श्रृंखला में 27 जनवरी को जुन्नारदेव में विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है । इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 10वीं व 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कापी, दो पासपोर्ट फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी के लिए प्रॉस्पेक्टस शुल्क 350 रुपये के साथ निर्धारित तिथि व स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं । इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोबाईल नम्बर 7999310954, 8959300258, 8954327069 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


