कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम भाखरा ग्रामवासियों ने ग्राम से सिराढाना तक पीएम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क स्वीकृत करने, ग्राम घोड़ा बोरगांव की श्रीमती सुधाबाई कसलीकर ने बांध के ओवरफ्लो पानी से खेत की फसल नष्ट होने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम राजना के श्री राजू हजारे ने लकवे की बीमारी के इलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम बांडाबोह के श्री तुकाराम लाड़े ने वृध्दावस्था पेंशन दिलाने, सौंसर नगर के श्री प्रशांत सुलेकर ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने व सुश्री किरण वंशकार ने बी.एड प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति राशि दिलाने, ग्राम लोनियामारू के कृषकों ने माचागोरा डेम से कृषि सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने, छिंदवाड़ा नगर के कुकड़ा जगत के श्री राजेन्द्र शेंडे ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्ड में संशोधन करने व चंदनगांव के श्रीमती सोनू निबालकर ने भरण-पोषण संबंधी सहायता दिलाने, ग्राम सूखाभांडमऊ के श्री कुवराती ने कुंआ बनवाने, ग्राम बटकाखापा के ग्रामीणों ने अधिग्रहित पुश्तैनी भूमि का मुआवजा दिलाने, ग्राम सरेकाढाना के श्री पूरन सिंह परतेती ने ग्राम में पेयजल के लिये हैंडपम्प लगाने, ग्राम बदनूर के श्री हरि पवार ने आवास निर्माण कराने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये।
जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 286 आवेदकों की समस्याएं
January 17, 2023
0
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 286 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से गरीबी रेखा कार्ड और राशन कार्ड बनाने, नक्शा दुरूस्त करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, संबल योजना का कार्ड बनाने, टी.सी.व छात्रवृत्ति दिलाने, आवासीय व वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
Tags


