सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) इमलीखेडा छिन्दवाड़ा में आज 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों की 34 महिला प्रतिभागियों ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह आज मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राजेंद्र अग्रवाल व शाखा चन्दनगाँव के शाखा प्रबंधक श्री राजर्षि घोष के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें आरसेटी के निदेशक श्री एच.एन.सेंगर, जिले के वित्तीय साक्षरता मिशन के प्रभारी श्री पी.आर.उइके और आरसेटी के कर्मचारी उपस्थित थे । प्रशिक्षण के दौरान 2 जनवरी को अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे, मुख्य प्रबंधक श्री सी.पी.नंदेश्वर, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा लिंगा की शाखा प्रबंधक श्रीमती के.एन.तिवारी के मुख्य आतिथ्य में नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने सराहा और प्रतिभागियों को जल्द से जल्द अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए शुभकामनायें दी।
आरसेटी के निदेशक श्री सेंगर ने बताया कि अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे के निर्देशानुसार म.प्र.-डे ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्यूटी पार्लर बैच को आरसेटी के स्टाफ द्वारा सामान्य उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। सर्टिफाइड ट्रेनर श्रीमती पूजा बोनिया द्वारा ब्यूटी पार्लर संबंधी सभी प्रैक्टिकल व कोर्स की जानकारी विस्तार से समझाई गई और प्रायोगिक रूप से इसका प्रदर्शन करते हुये ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा लिंगा की शाखा प्रबंधक श्रीमती तिवारी द्वारा प्रतिभागियों को आश्वाशन दिया गया कि व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उन्हें जितने भी ऋण की आवश्यकता होगी, उसकी स्वीकृति संबंधित बैंक शाखा द्वारा की जायेगी । समापन समारोह में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक श्री अग्रवाल व शाखा चन्दनगाँव के शाखा प्रबंधक श्री घोष द्वारा आश्वाशन दिया गया कि जिन प्रतिभागियों की ऋण की आवश्यकता होगी, उन्हें बैंक शाखाओं से ऋण प्रदान किया जायेगा। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

