सृजन संस्था के प्रोजेक्ट लीडर श्री संदीप भुजेल ने बताया कि जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा और मोहखेड़ में संचालित सृजन संस्था के तत्वावधान में संस्था द्वारा गठित संगम महिला मंडल एवं प्रेरणा महिला मंडल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और लीडरों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्सव होटल छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों संबंधी प्रशिक्षण के साथ ही महिला सशक्तिकरण, महिला आजीविका संवर्धन और महिलाओं के उत्पीड़न से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही व्यक्तिगत आमदनी कैसे बढ़ाई जाये, की जानकारी दी गई तथा जिज्ञासाओं का समाधान कर सुझाव प्राप्त किये गये । कार्यक्रम में संस्था की उपलबधियों, आगामी कार्ययोजना और सृजन परियोजना की जानकारी भी दी गई ।

