कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बैठक में समीक्षा के दौरान मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य के अंतर्गत सभी सीजेरियन डिलेवरी पॉइट में सातों दिन 24 घंटे सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का अर्ली पंजीयन, यू.पी.टी.टेस्ट, मॉडिरेट एवं सीवियर एनीमिया बी.पी.आदि की समय पर जॉच व उपचार प्रदान करने के निर्देश दिये । उन्होंने एनीमिक महिलाओं के कम चिन्हांकन एवं कम ब्लड ट्रांसफ्यूजन पर बी.एम.ओ.को सीवियर एनीमिक महिलाओं का चिन्हांकन कर इन महिलाओं का शत-प्रतिशत ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने के निर्देश दिये । उन्होंने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी के अंतर्गत जिन विकासखण्डों में लक्ष्य के अनुरूप कम उपलब्धि है, उनमें एम.पी.डब्ल्यू. के लिये लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि प्राप्त करने और टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जन्मे शिशुओं का जीरो डोज व पूर्ण टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत केस डिटेक्शन व स्पुटम कलेक्शन बढ़ाने और अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत जिन विकासखण्डों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कम उपलब्धि है, उनमें शीघ्र ही अपने लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश बी.एम.ओ.को दिये । बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास, जिला क्षय अधिकारी डॉ.हर्षवर्धन लोनकर, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्डों के सभी बी.एम.ओ.व सी.डी.पी.ओ., डी.सी.एम. श्री मनोज राय और सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

