कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जनजातीय कार्य विभाग की विशिष्ट संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर और एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिये जिले के 11 विकासखंडों के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में आज प्रवेश परीक्षा निर्विघ्न व सुचारू रूप से संपन्न हुई । इस परीक्षा में 4553 परीक्षार्थियों में से 3308 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये जिनका प्रतिशत 72.66 रहा । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा संपूर्ण परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिये विभागीय सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर को जिला स्तरीय परीक्षा प्रभारी और संबंधित शालाओं के प्राचार्यों को विकासखंड स्तरीय परीक्षा केन्द्र प्रभारी के साथ ही जिला स्तरीय ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये थे।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में 217, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाडा में 181, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई में 30, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में 465, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर में 26, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पांढुर्णा में 128, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परासिया में 301, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ में 49, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में 410, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में 462, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई में 536 और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तामिया में 503 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये ।


