छिंदवाड़ा नगर के श्री अनिल सोनी ने बताया कि मेरा दाबेली व बडा पाव का व्यवसाय था जो कोरोना काल में लॉक डाउन में पूरी तरह से बंद हो गया था और लगभग 3 माह तक परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब रही। मैं व मेरा परिवार पूरी तरह से निराश हो गया था, क्योंकि मेरे दाबेली व बडा पाव के व्यवसाय की जमा पूंजी घर चलाने में समाप्त हो गई थी । इस दौरान मुझे प्रधानमंत्री जी के पोस्टर-बैनर के माध्यम से पता चला कि फुटपाथ पर जो व्यक्ति दुकान लगाते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधी योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण के माध्यम से बिना ब्याज के प्राप्त हो रही है। मैनें मेरे भांजे के मोबाईल से ऑनलाईन पंजीयन कराया । इसके बाद नगरपालिक निगम द्वारा मुझे फोन किया गया की आपका आवेदन बैंक भेजा जाना हैं, इसलिये आप सभी दस्तावेजों के साथ नगरपालिक निगम के कार्यालय में आयें। मैं नगरपालिक निगम के कार्यालय पहुंचा और मैंने अपना आवेदन नगरपालिक निगम के माध्यम से बैंक भिजवाया। इस पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की छिन्दवाडा शाखा द्वारा मुझे 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया । इस ऋण पूंजी के माध्यम से मेरा व्यवसाय पुनः चल पडा। कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान मोबाईल के माध्यम से डिजिटल पैंमेंट करना और आपस में दूरी बनायें रखने की बात भी मुझे सीखने को मिली। अब इस व्यवसाय से मुझे प्रतिदिन 450 रूपये की आमदनी प्राप्त हो रही है । बैंक के ऋण की सभी किश्तें मैं नियमित रूप जमा कर चुका हॅू। अब मैं समय पर दुकान लगाता हूं और समय पर घर जाता हूं जिससे मेरे परिवार में हँसी-खुशी का वातावरण है । शासन की इस ऋण योजना से मेरा जीवन पहले से बेहतर हुआ है तथा अपनी आर्थिक समृध्दि के लिये मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा को धन्यवाद देता हूं।
"खुशियों की दास्तां" दाबेली व बडा पाव का व्यवसाय पुन: प्रारंभ होने से छिंदवाड़ा नगर के श्री अनिल सोनी के जीवन में आया सामाजिक और आर्थिक बदलाव
January 29, 2023
0
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने पर छिंदवाड़ा नगर के श्री अनिल सोनी के जीवन में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है । यह योजना उनके परिवार के लिये वरदान साबित हुई है और इस योजना से दाबेली व बडा पाव का व्यवसाय पुन: प्रारंभ हो जाने से अब उनका परिवार हंसी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा है ।
Tags


