
छिंदवाड़ा ----- 26 जनवरी को भारत का 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान नगरपंचायत बडकुही के उप स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण के बाद सभी नगर के नन्हे मुन्ने बच्चे ने उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तुति व उद्बोधन देते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है वहीं पर उप स्वास्थ्य केंद्र की सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा उन बच्चों की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं प्रसूति देखकर सभी दर्शकों ने जमकर वाहवाही की गयी इस दौरान नगर पंचायत बडकुही अध्यक्ष भारत डेहरिया नगर पार्षद शिवा जी, समाजसेवी राकेश साहू, व सीता साहू एएनएम एलिजा तिमोथी, आशा कार्यकर्ता सविता डेरिया शबीना खान भावना डोर्इफोड़े आशा शर्मा प्राची आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्हे मुन्ने बच्चे एवं नगर पंचायत के समाजसेवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे

