हर्षोल्लास से मना 74वां गणतंत्र दिवस
जुन्नारदेव ----- 26 जनवरी को भारत का 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत खैरवानी में पंचायत में ध्वजारोहण के बाद सभी ग्रामीण के नन्हे मुन्ने बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी स्कूल पहुंचे एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति सकूल परिसर में दी गयी। वहीं स्कूल की *प्रधान पाठिक विभा कुसराम व राजकुमार सहारे* ग्रामीण बच्चों को निखारकर स्टेज पर जो प्रस्तुति ग्रामवासियों के समक्ष दी गयी उस पर सभी ग्रामीणों की आंखे भर आयी और देष भक्ति का ज्वर चढ़ गया। वहीं देष भक्ति से ओतप्रोत नृत्य, नाटक एवं गीत को बच्चों ने बखूबी निभाया इस दौरान बच्चे द्वारा प्यानो की धुन पर राष्ट्रगान की अनुपम प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान राजकुमार सहारे, अनिल सोनवंशी, कृष्ण कुमार रजक राजेश भावकर विगुलता खलौटए ग्राम पंचायत सचिव धनीराम साहू सरपंच छोटू उईके रोजगार सचिव तुकाराम यदुवंशी उप सरपंच सूरज यदुवंशी डॉक्टर लक्ष्मण उईके सुंदरलाल साहू शिवप्रसाद आरसे व ग्रामीणों द्वारा बच्चों रंग-बिरंगे प्रसूति देखकर सभी दर्शकों ने जमकर वाहवाही की गयी।





