बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन से संपूर्ण देश में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के माध्यम से वर्ष 2024 तक सभी घरों तक पेयजल उपलब्ध कराना है। वर्तमान में विकासखंड के अंतर्गत माचागोरा समूह योजना द्वारा 44 ग्राम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 95 कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। विकासखण्ड चौरई में कुल 41069 परिवार निवासरत हैं, जिनमें से 24787 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। शेष 16282 नल कनेक्शन दिये जाने हैं, जिसमें पी.एच.ई. विभाग द्वारा 134 नलजल योजना में 11518 नल कनेक्शन दिये जायेंगे एवं 46 नलजल योजना में 4764 कनेक्शन माचागोरा समूह नलजल योजना से पूर्ण किये जाना है। इसके साथ ही स्कूल व आंगनवाडी में पेयजल व्यवस्था के लिए किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। विकासखण्ड में कुल 297 शालाएं और 179 आंगनवाडियों में पेयजल उपलब्ध किया जाना है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इन सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं उपयंत्री को दिए । उन्होंने नलजल योजना के अंतर्गत जल कर की वसूली द्वारा योजना के संचालन, संधारण और आत्मनिर्भर बनने को प्रोत्साहन भी दिया ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने चौरई में की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए
January 08, 2023
0
जनपद पंचायतवार समीक्षा बैठकों के क्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शुक्रवार को चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद पंचायत चौरई के अंतर्गत समस्त स्वीकृत नल जल योजनाओं की ग्रामवार समीक्षा की गई। चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में आयोजित इस जनपद स्तरीय बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर एवं एसडीएम चौरई श्री ओ.पी.सनोडिया सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जनपद पंचायत का अमला, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे ठेकेदार एवं उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Tags


