पंडित दयाशंकर शास्त्री जी की शिव पुराण कथा कार्यक्रम में उमड़ रहा जनसैलाब शिवधाम पहुंचे विधायक शिव पुराण का रसपान
अमरवाड़ा में विगत 3 दिनों से चल रही शिवपुराण कथा शिव धाम में जहां शिव भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है अद्भुत झांकियां के साथ शंकर भगवान की बारात भी निकाली गई वही आज विधायक कमलेश शाह भी शिव पुराण सुनने पहुंचे विधायक ने कहा कि नवयुवक समिति द्वारा पहली बार शिवधाम पर शिवपुराण किया गया जोकि समस्त भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा और इसकी आकर्षक झांकियां भी मुझे यहां आने को मजबूर की विधायक ने आश्वासन दिया कि आगामी समय पर भव्य कार्यक्रम गरमेटा शिव धाम पर किया जाएगा वही पंडित दयाशंकर शास्त्री जी ने बताया कि भगवान सदाशिव उनकी सारी मनोकामना को पूरी करते हैं। कलयुग में जीव मात्र के कल्याण का एकमात्र साधन है कि वह भगवान सदाशिव की शरण ग्रहण करें और भगवान की कथा का श्रवण करें, जिससे उनका समस्त धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों प्रश्नों के सिद्धि होकर उसे अंत में भगवान के परम पद की प्राप्ति होती हैराधाकृष्णन ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण पवित्र ग्रंथ है जिसमें भगवान शिव का साक्षात स्वरूप मौजूद है। यह अपने भक्तों को अभय देने और कल्याण करने के लिए इस पृथ्वी पर पुराण के रूप में साक्षात विराजमान है। इस पुराण की सन्निधि में जो आता है वह भगवान शिव के कृपा पात्र होते हैं भगवान सदाशिव उनकी सारी मनोकामना को पूरी करते हैं।

