खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्य मंत्री कप संभाग स्तरीय महिला प्रतियोगिता जबलपुर में संपन्न हुई । ब्लॉक समन्वयक विभा तारन ने बताया कि विकाश खंड के खिलाड़ियों सहित जिले की टीम ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें फुटबॉल विजेता एवम कब्बड्डी ने उपविजेता का खिताब जिले के नाम किया l वही एथलेटिक्स में 1 गोल्ड एवम 2 सिल्वर पदक वही कुश्ती में 1 गोल्ड 5 सिल्वर तथा 1 ब्रांज पदक प्राप्त किया । 24 जनवरी को पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। जिला खेल अधिकारी राम राव नागले और ब्लॉक समन्वयक विभा तारन एवम खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।