शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खजरी में विशेष भोज कार्यक्रम संपन्न
छिन्दवाडा/ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज छिन्दवाडा नगर की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खजरी में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विशेष भोज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने विद्यार्थियों के साथ सुस्वादु पौष्टिक भोजन खीर-पूरी का स्वाद चखा । उन्होंने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर और मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में एक छात्रा और एक छात्र को भोजन खिलाकर विशेष भोज कार्यक्रम की शुरूआत की । विशेष भोज कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले, अन्य अतिथि व प्रशासनिक अधिकारियों को अपने साथ पाकर विद्यार्थी उत्साहित व प्रसन्न हुये। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल, सहायक संचालक शिक्षा श्री आई.एम.भीमनवार, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जगदीश कुमार इरपाचे, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम व सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, शाला के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकायें व विद्यार्थी, पत्रकार और अभिभावक मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले के साथ छात्राओं ने ली सेल्फी- विशेष भोज कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को एक महिला कलेक्टर के रूप में अपने बीच पाकर छात्रायें अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित थी तथा उन्होंने अपने अभिभावकों के मोबाईल से उनके साथ सेल्फी भी ली । इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर से प्रेरित होते हुये बड़े होकर अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनने का संकल्प लिया ।



