मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा माटी शिल्पियों व कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाइयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैं। इसके अंतर्गत कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगर और माटी शिल्प से संबध्द स्व-सहायता समूह व उद्यमियों द्वारा पंजीयन कराया जा सकता है। यह पंजीयन मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड भोपाल द्वारा नि:शुल्क किया जायेगा। छिन्दवाड़ा जिले में कार्यरत माटी शिल्पी अपने आवेदन जिला हाथकरघा कार्यालय सौंसर में प्रस्तुत कर सकते हैं।
सहायक संचालक हाथकरघा कार्यालय सौंसर श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पंजीकृत माटी शिल्पियों और कारीगरों को पंजीयन के बाद शासन की ओर से प्राप्त होने वाली सुविधाओं का लाभ उपलब्ध होगा। साथ ही उनके उत्पादों के निर्माण और विक्रय में आने वाली समस्याओं के समाधान के आवश्यक प्रयास किये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी लिए सहायक संचालक हाथकरघा से कार्यालयीन समय में उनके मोबाईल नम्बर 9425385325 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


