जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी में आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6वीं में प्रवेश के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा के लिये आवेदक वेबसाईट www.navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/ nvs/index/Registration,https:/ /www.navodaya.gov.in/nvs/nvs- school/CHHINDWARA/en/home/ पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी श्रीमती व्ही.एस.जोशी ने बताया कि ऑन लाईन आवेदन पत्रों को भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है तथा आगामी 29 अप्रैल 2023 को प्रवेश परीक्षा होगी । उन्होंने सभी पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने नजदीक के साईबर कैफे से अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं ।


