जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आयोजन
छिन्दवाड़ा/मोहखेड़- ग्राम के एसबीएस स्कूल प्रागंण में शासन के राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रायोजित आनंद उत्सव आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन साहू,जनपद सदस्य श्रीमती रश्मि श्यामू साहू, सरपंच प्रतिनिधि फैयाज खान,पूर्व जनपद सदस्य मनोज साहू, सूरज सोनघरे,मोनू साहू,मऊ के सरपंच प्रतिनिधि सुदामा डोबले,पूर्व सरपंच कन्हैया भादे,सचिव दयाराम कोड़ले, सेवानिवृत शिक्षक यूआर पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी का पूजन कर एवं अतिथि सत्कार से किया गया, तत्-पश्चात ग्राम पंचायत मोहखेड़, मऊ एवं गढ़मऊ के शासकीय विद्यालय के स्कूल छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया, तदुपरांत तीनों पंचायत की पुरुष एवं महिला वर्ग की मंडलियों ने भजन,जस,गीतों की सराहनीय प्रस्तुति दी, क्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक पाटिल ने रोचक एवं प्रेरणास्पद गीतों की प्रस्तुति दी, अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन साहू, पूर्व सरपंच श्याम साहू,राज्य आनंद संस्थान के आनंदम एसोसियेट कैलाश सोनेवार(मेंटर)सीएमसीएलडीपी ने इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में बतलाया कि आधुनिक मानव जीवन में व्यस्तम दिनचर्या में हमारे परम्परागत खेल-कूद एवं विलुप्त होती सांस्कृतिक विधाओं को बढ़ावा देने तथा आनंद की अनुभुति देने के लिए इसकी शुरुआत की गई हैं। मनोज साहू पत्रकार, फैयाज खान, सूरज सोनघरे, मोनू साहू सहित अन्य अतिथियों ने उद्गार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वर्ष 2016 से आनंद उत्सव आरंभ किया हेतु शासन के द्वारा आनंद विभाग का गठन किया गया,उन्होंने आगे बताया कि आज के व्यस्तम समय में तनाव को कम करने हेतु आनंद की जरूरत है,शारीरिक,मानसिक विकास होता है, सभी अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की आभार प्रदर्शन किया, संबोधन के उपरांत अतिथियों के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ शिक्षक एन डी उदासी ने किया आयोजन को सफल बनाने में जनअभियान परिषद के एमएसडब्ल्यू छात्र हरिओम साहू,चन्द्रकांत साहू सहित, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों की भागीदारी प्रमुख रूप से रही।


