 |
|
- जेबीसीसीआई-11 की कोलकाता में 3 जनवरी को संपन्न बैठक में कोल इण्डिया प्रबंधन एवं सभी श्रम संगठन के बीच राकोवेस-11 में मज़दूरों को वेतन पर मिनिमम गॉरेंटी बेनिफिट 19% देने की आपसी सहमति बनी है। जिसमें कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह- जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के योगदान को पूरे कोल मज़दूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जाना और देखा।जिस हेतु MGB पर बनी सहमति के बाद से ही पूरे वेकोलि क्षेत्र में शिवकुमार यादव का लगातार जगह-जगह स्वागत सत्कार एवं बधाई देने का सिलसिला जारी है।इस दौरान शिवकुमार ने अपने उद्बोधन में गत 3 जनवरी को संपन्न बैठक की विस्तार पूर्वक जानकारी से सभी को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि यदि सभी श्रम संगठन थोड़ा धैर्य रखते हुए और साथ देते तो हम MGB के प्रतिशत को निश्चित ही और बढ़ा सकते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की बैठक में मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मजदूरों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। शिव कुमार यादव के द्वारा मजदूर हित में किए गए प्रयास को लेकर उपक्षेत्र अम्बाड़ा के,तौसीफ सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, सहित युनियन के अन्य सदस्यो ने नागपुर एचएमएस मुख्यालय पहुंचकर बधाई देकर आभार जताया।