वोल्टेज की समस्या, किसानों
की फसल सूखने की कगार पर
हर्रई- गुरुवार के दिन हर्रई ब्लॉक के स्वामी सल्लैया सब स्टेशन पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया, किसान विगत कई दिनों से वोल्टेज की समस्या को लेकर परेशान है।भाजपा नेत्री कामिनी शाह ने मौके पर पहुँचकर किसानों और अधिकारियों के बीच समझोता कराया। एवं अधिकारियों का कहना है की विद्युत की एक बड़ी लाइन गोरखपुर के पास अधूरें निर्माण पर है, वन विभाग के कारण उसे पूरा नहीं करवा पा रहे है और वह नरसिंहपुर फ़ॉरेस्ट के अन्तर्गत आता है ।श्रीमती शाह ने तुरंत नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल से संपर्क किया और उन्हें किसानों की समस्या बताई, विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द काम को शुरू करवाया जाएगा। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है की उनकी सिंचाई के लिए पर्याप्त वोल्टेज पहुँचाया जा रहा है। एवं किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी


