प्राप्त जानकारी के अनुसार आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित भवानी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नगरपालिक निगम छिन्दवाडा द्वारा प्रोत्साहित किया गया व शासन द्वारा समूह गठन के उपरांत चक्रीय कोष (आवर्ती निधी) की 10000 रूपये की राशि प्रदाय की गई। समूह की महिलाओं का पंजाब एण्ड सिंध बैंक से एक लाख रुपये का बैंक लिंकेज करवाकर स्वयं का मल्टी ग्रेन दलिया का व्यवसाय प्रारंभ करवाया गया और सभी महलाओं को स्वयं के रोजगार से जोड़ा गया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति आलोनकर द्वारा बताया गया कि पंजाब एण्ड सिंध बैंक के लोन मैनेजर द्वारा हमारे काम व मेहनत को देखते हुये हमें समूह लोन (एस.ई.पी.-जी.) के अंतर्गत 10 लाख रूपये का ऋण प्रदाय किया गया। समूह द्वारा तैयार मल्टी ग्रेन दलिया शहर में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों में उपलब्ध कराया जाता है व शहर की दुकानों में भी विक्रय किया जाता है। इस व्यवसाय से लगभग 4500 रुपये की मासिक बचत प्रत्येक महिलाओं को होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम समूह के कार्य को और उच्च स्तर पर बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें सभी महिलाओं ने सहमति प्रदान की है। समूह की अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि समूह द्वारा तैयार किये गये उत्पाद की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है।
"खुशियों की दास्तां" आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं बना रहीं पोषणयुक्त मल्टी ग्रेन दलिया
January 29, 2023
0
शासन की मंशा के अनुरूप दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही हैं। समूह से जुड़कर स्वरोजगार की स्थापना कर व्यवसाय संचालित करने से उनमें एक अलग ही आत्मविश्वास आया है। इन महिलाओं में छिंदवाड़ा शहर की जरूरतमंद महिलाएं भी शामिल हैं, जो राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में समूह स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत भवानी स्वयं सहायता समूह बनाकर पोषणयुक्त मल्टी ग्रेन दलिया तैयार कर शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराने के साथ ही दुकानों के माध्यम से भी विक्रय कर रही हैं और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
Tags


