राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो कि सागर में आयोजित हुई थी,जिसमें छिंदवाड़ा जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश विजेता बना था,जिला सचिव वॉलीबॉल संघ छिंदवाड़ा सुशील पटवा ने जानकारी दी कि उमरानाला की होनहार खिलाड़ी कृतिका/बालकिशोर धारे का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। जो किं 30 जनवरी से 3 फरवरी तक भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों इंडिया प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देगी.इससे पहले भोपाल में लगे कैंप में कृतिका शामिल हुई.
उमरानाला वॉलीबॉल कोच एवं प्रशिक्षक राहुल उरकुड़े ने बताया कि कृतिका शासकीय गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा की बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है,और यह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी है,गरीब परिवार से है,अपने विषम परिस्थितियों में भी कृतिका ने अपनी मेहनत एवं लगन से इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की,और अपने माता-पिता, ग्राम,और पूरे छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया. कृतिका सुबह-शाम शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में अभ्यास करती है।
कृतिका की इस सफलता पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेषराव यादव, ग्राम सरपंच श्रीमती संध्या/शैलेंद्र धारे, रमेश महोबिया, अजय सिंह ठाकुर, शक्ति नायडू, राजीव साठे, संजीव आनदेव,जमील कुरैशी,दिलीप वर्मा,मोनिका परिहार और पुष्पक धारे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.


