भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 के अंतर्गत फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जा रहा है । इस संबंध में 5 जनवरी 2023 को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया द्वारा जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से इस बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया गया है ।


