नर्मदा पुराण कथा में पहुचे विधायक राजा कमलेश शाह,समिति को दी दस हजार रुपये की सहयोग राशि*
हर्रई ---हर्रई विकासखण्ड के ग्राम बम्होरी में नर्मदा पुराण कथा का आयोजन किया गया इसमें कथा वाचिका देवी निधि साक्षी जी रोजाना कथा सुना रही हैं। शुक्रवार को कथा सुनाते हुए माँ नर्मदा के महत्व को बताते हुए नर्मदा परिक्रमा के महत्व का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पुराण में लिखा है कि माता पिता की मृत्यु होने पर सबसे बड़ा पुत्र या छोटा पुत्र अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण करता है। तो माता-पिता की
आत्मा को मोक्ष मिलता है। वैसे ही मां नर्मदा के दर्शन मात्र से जीवन में मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह मा नर्मदा पुराण कथा में ग्राम बम्होरी पहुचे।समिति के सदस्यों ने विधायक शाह का माला पहनाकर स्वागत किये।वही सहयोग के लिए विधायक ने दस हजार रुपये की राशि सहयोग के तौर पर आयोजन समिति को दी।कथा के समापन के अवसर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन भी समिति ने किया।
![]() |



