मोहखेड़ क्षेत्र में संगठित होने दिखा पवारों में उत्साह, आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
छिंदवाड़ा/उमरानाला:-कार्यक्रम में इकलबिहरी ,उमरानाला, आँजनी ,के समाज सदस्यों की संगठन क्षमता,उदारता, दानशीलता,कर्मठता ने आयोजन को दिलाई अभूतपूर्व सफलता, क्षेत्र में समाज की धाक हुई स्थापित
**********************
सामाजिक आयोजन वैसे तो कठिन कार्य है, किसी विशेष आयोजन के लिए सभी की सहमति बना लेना,लोगो को इकट्ठा कर लेना, आर्थिक सहायता प्राप्त कर लेना व कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लेना, खासकर असंगठित समाज मे या जहाँ औपचारिक रुप से संगठन की वृहद इकाई न हो वहां वाकई एक चुनौती ही है।
-------------
*लेकिन आज 26 जनवरी 2023 को उमरानाला,जिला छिंदवाड़ा में आयोजित राजा भोज प्रतिमा अनावरण एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन कर उमरानाला इकलबिहरी आँजनी पवार समाज संगठन के जुझारू कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ समाजजनों ने समाज के समक्ष एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है*
मात्र कुछ माह पूर्व ही निश्चित किये गए इस कार्य को बढ़ी ही सूझबूझ व शालीनता से भव्य रूप में सम्पन्न करा लिया गया।
आज तो मानो जनसैलाब ही उमड़ पड़ा था उमरानाला में।
इस
2 दिवसीय आयोजन में कल से
बाजार चौक मंदिर में हरिनाम सप्ताह प्रारम्भ हुआ
।
सैकड़ों की संख्या में समाजजनों द्वारा उमरानाला आँजनी इकलबिहरी ग्राम में जय राजा भोज के नारों के साथ मोटरसायकल व कर रैली निकाली गई
आज हर ब्लॉक से समाज जन रैली के माध्यम से पंहुचे।
ढोल बाजे डी जे पर हर तरफ जय राजा भोज की ही गूंज सुनाई दे रही थी।
पूरा उमरानाला जय राजा भोज के पोस्टर व झंडों से रंगा नजर आ रहा था।
सभी आगन्तुको के पंजीयन की व्यवस्था व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
पूरे पंडाल में महिलाओं पुरूषों की शानदार बैठक व्यवस्था की गई।
हरिनाम सप्ताह समापन पर लाही प्रसाद वितरण किया गया।
मांगढ़कालिका,देवी सरस्वती और महाराजा भोज के पूजन से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के पश्चात,ग्राम के वयोवृद्ध समाज सदस्यों को मंचासीन किया गया।
समाज के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों ,संगठन के पुर्व अध्यक्षों/ दिवंगत अध्यक्षो के परिवार,विशिष्ठ प्रतिभाओं व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
अन्य ब्लॉक जिले से पधारे समाज संगठन पदाधिकारी गणों का उचित सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में गीत संगीत ,के माध्यम से बड़ा ही सुंदर,समां बांधा गया।
एक दो हफ्ते पूर्व से समाजजनों द्वारा उदारता से किये गए अन्नदान से लगभग 15000 लोगो के लिए भोजन बनाया व बड़े ही मान व पूरे मन से व्यवस्थित ढंग से खिलाया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बड़ी ही कुशलता व गम्भीरता से किया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवको की कुशलता व तत्परता से कहीं कोई असुविधा नहीं हुई।
बाहर से पधारे अतिथियों द्वारा आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई जो सफल आयोजन को दर्शाता है।
**********************
*आज के आयोजन की सफलता में,तीनो ही (उमरानाला इकलबिहरी आँजनी) ग्राम के सेवा को समर्पित उत्साही ,ईमानदार, सामाजिक युवाओं की महती भूमिका रही है* ।
साथ ही पूरे ब्लॉक के सभी ग्रामो से पधारे समाजजन भी साधुवाद के पात्र है।
आयोजक व अतिथि दोनों ही बधाई के पात्र है।
**********************
सामाजिक सरोकार को साधने में संगठन में शक्ति है यह प्रदर्शित करने में, सामाजिक मुद्दों के हल में
ऐसे आयोजन की महत्वपूर्ण प्रासंगिकता है, होती है।
आयोजको ने न्यूनतम संसाधनों में बेहतरीन आयोजन कर सामाजिक एकजुटता का,संगठनात्मक क्षमता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस कार्य मे समाज ,प्रशासन,ग्रामवासियों से मिले सहयोग के लिए जिला संगठन उमरानाला इकलबिहरी आँजनी संगठनके सभी समाजसद्स्यों का सदैव आभारी रहेगा।
*********************
*आगामी दिनों में यह आयोजन मोहखेड़ ब्लॉक*
सामाजिक एकता व संगठन विस्तार के परिणामस्वरूप ,समाजहित के कार्यों के लिए नीवं का पत्थर साबित होगा व हर समाज सदस्य संगठन के बैनर तले राजा भोज के आदर्शों का अनुसरण कर उत्कृष्ट जीवनचर्या के लिए उत्साहित होगा ऐसी भावना के साथ आयोजन समिति के प्रत्येक सदस्य द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु की गई अथक मेहनत, परिश्रम को नमन करते हुए पुनः सभी को धन्यवाद ।
आप सभी बधाई के पात्र है।।


