राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर स्पर्श अभियान के अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी और शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई। इसके बाद कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी के प्रयास से देश को कुष्ठ मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने और ठीक होने वाला एक सामान्य रोग है जो नियमित उपचार से पूर्णतः ठीक हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान कुष्ठ रोग के सामान्य लक्षण की जानकारी देते हुये कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करने और कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में अंधविश्वास व गलत धारणाओं को दूर करने के लिये सहयोग प्रदान करने की अपील गणमान्य नागरिकों से की गई।


