जिले में निरंतर गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाने पर काम कर रही सृजन संस्था के प्रशिक्षित पशु सखियों द्वारा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम पखड़िया, बिलवा, बोहनाखैरी, रंगीनखापा व उमरिया ईसरा के बकरी पालकोँ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान संगम महिला मंडल से पशु सखी सुमन यादव, ललिता ककोडिया, वंदना यादव, संध्या मरकाम, सरला यदुवंशी, शहनाज मंसूरी, नरेशना मसराम, सरस्वती परतेती, इशरत जहाँ और सृजन संस्था से रामभजन डेहरिया, इशरत जहां, सूरजबाई कुमरे, सरिता यादव, सुरेखा बंदेवार, दुर्गाबाई, काशीबाई, गीताबाई व आकाश बघेल उपस्थित थे ।
सृजन संस्था के प्रोजेक्ट लीडर श्री संदीप भुजेल ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालकों को बकरियों के आवास, आहार, उपचार आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही बकरियों को वैक्सीन लगाने और बकरी दाना मिश्रण बनाने की विधि, इसके लाभ व बकरियों के आवास के लिये बन रहे मॉडल शेड और नस्ल सुधार के संबंध में जानकारी दी गई । उल्लेखनीय है कि सृजन संस्था द्वारा पशुधन कार्यक्रम के अंतर्गत बकरी पालन व मुर्गी पालन गतिविधियों पर कार्य किया जा रहा है ।


