कलेक्टर श्रीमती पटले ने खराब ट्रांसफॉर्मर्स के बदलने एवं सुधार कार्य की भी विद्युत संभागवार समीक्षा की और सभी जगह विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पेसा नियम के अंतर्गत जिले की चारों अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जनपद पंचायतों बिछुआ, हर्रई, जुन्नारदेव और तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्धारित अवधि में सभी कार्यवाहियां पूरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ से संबल योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह व सहायक आयुक्त नगरपालिक निगम श्री आर.एस.बाथम सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने की विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा
January 04, 2023
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट के मिनी संवाद कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों व योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से पेसा नियम 2022 व संबल योजना-2.0 के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना व धारणाधिकार में प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, विद्युत की सुचारू आपूर्ति, नहर के अंतिम छोर तक जल की उपलब्धता, अन्न उत्सव की तैयारियां आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी जनपद पंचायतों के लिये जनवरी माह में कम से कम 75 प्रतिशत आवास अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया । साथ ही माह जनवरी में आवंटित लक्ष्य को पूरा कराने के लिए आगामी एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत व्दितीय किश्त जारी कराने और तृतीय किश्त प्राप्त आवासों की हितग्राहीवार मैपिंग कर आवासों मे सेंटरिंग लगाने का कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
Tags


