बच्चों ने जाना किस क्षेत्र में कैरियर बेहतर होगा कन्हरगांव के बच्चे कैरियर के क्षेत्र में उत्साहित दिखे
कन्हरगांव -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगांव में कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया । मेले का आयोजन संस्था के प्राचार्य संतोष माटे के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी प्राचार्य धनराज चौहान के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया । मेले के संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक वीरेंन्द्र शर्मा ने बताया कि मेले का शुभारंभ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश सनोडिया के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर आरंभ किया गया।तत्पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथि पशु चिकित्सा विभाग से श्री राजेश चेडगे,एडवोकेट एवं पंचायत विभाग की ओर से कमलेश टान्डेकर,स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रवीण डोंगरे सहित विभिन्न विभागों से उपस्थित जनो ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया । इस दौरान उपस्थित शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में किस प्रकार से कैरियर बनाया जा सकता है का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस विभाग की ओर से सनत तिवारीजी द्वारा पुलिस विभाग में किस प्रकार से जाया जा सकता है, राजेश चेगडे के द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के क्षेत्र में कैरियर बनाने संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
शाला के भूतपूर्व छात्र कमलेश टांडेकर के द्वारा एडवोकेट के क्षेत्र में किस प्रकार से अपना कैरियर बना सकते हैं का मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के उप सरपंच नेमी पवार, पंच कन्हैया साहू, ग्रामीण कन्हैया पवार सहित पालक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन आशा सातफले के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जन शिक्षक एजाज खान, बलदेव पवार, प्रकाश चरपे, राजेश पवार,अंजू शेण्डे, मुकेश राकेशिया, अवध सूर्यवँशी,सरिता ठाकरे,संदीप वासनिक,अंजू कुमार वासनिक,गीता साहुँ,प्रवीण ठवरे , राहुल कर राव अवारे,राजेश नागवंशी सहित संस्था के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया ।

