जिला प्रशासन के लगातार अथक प्रयास से जन्म तिथि में त्रुटि सुधार होकर मिले संशोधित आधार कार्ड से स्कॉलरशिप व अन्य सुविधाओं का मिल सकेगा लाभ
![]() |
ग्राम तुमड़ा के श्री दुर्गा प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनकी कक्षा दसवीं की अंक सूची में उनकी जन्म तिथि गलत दर्ज हो गई थी, जिस पर उन्होंने उस समय ध्यान नहीं दिया और इसी जन्म तारीख के आधार पर अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया । उसके पूर्व के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में पूर्व से सही जन्म तिथि दर्ज थी, किन्तु आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि का उपयोग कर चुकने के कारण यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा इस जन्म तारीख को लॉक कर दिया गया था । यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा जन्म तिथि सुधार का एक ही मौका देती है और उसकी जन्म तिथि लॉक हो जाने पर वह आर्मी भर्ती के लिये आवेदन नहीं कर पा रहा था और न ही कॉलेज में स्कॉलरशिप व अन्य सुविधाओं का लाभ ले पा रहा था । अपनी समस्या के समाधान के लिये उसने जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया । इस प्रकरण में कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री अतुल शर्मा को यू.आई.डी.ए.आई. के तकनीकी अधिकारियों से संपर्क कर उसकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री शर्मा द्वारा यू.आई.डी.ए.आई. के तकनीकी अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया तथा यू.आई.डी.ए.आई. के तकनीकी अधिकारियों द्वारा आवेदक की पुन: जन्म तिथि में सुधार के लिये सेल्फ डिक्लियरेशन व जन्म प्रमाण पत्र के साथ अपडेशन करवाने के निर्देश दिये गये । आवेदक द्वारा सेल्फ डिक्लियरेशन व जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड के अपडेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने पर यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा दस्तावेजों की जांच के उपरांत एक्सेप्शन के आधार पर आवेदक की जन्म तिथि में सुधार कर दिया गया है और 17 जनवरी 2023 को इस संबंध में यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा सूचना भी दी गई है । यह सूचना मिलने पर आवेदक श्री दुर्गा प्रसाद वर्मा की सही जन्म तारीख वाला आधार कार्ड 17 जनवरी को ही कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आवेदक को प्रदान कर दिया गया है । आधार कार्ड में जन्मतिथि में सुधार हो जाने पर आवेदक श्री दुर्गा प्रसाद वर्मा ने कलेक्टर श्रीमती पटले, जिला प्रशासन और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री शर्मा को धन्यवाद दिया है।


