विश्व बैंक परियोजना उन्नयन से लगाए गए महाविद्यालय परिसर में ओपन जिम
जुन्नारदेव ---- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विश्व बैंक परियोजना उन्नयन से ओपन जिम प्रस्तावित था जिसे सोमवार को एक्सपर्ट टीम द्वारा महाविद्यालय परिसर में लगाया गया महाविद्यालय के इंदौर स्टेडियम हॉल के सामने एवं महाविद्यालय के स्टेज के सामने के हिस्से में ओपन जिम के एक-एक सेट जिसकी लागत 5-5 लाख कुल 10 लाख रुपए है लगाए गए हैं। मिली जानकारी अनुसार शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में दो सेट ओपन जिम विश्व बैंक परियोजना द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जिन्हें सोमवार को विद्यार्थियों सहित स्टाफ के लिए लगाया गया है अब महाविद्यालय के विद्यार्थी और स्टाफ इस ओपन जिम का लाभ ले सकेंगे ओपन जिम की कार्यवाही पूर्ण होने के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, डॉ एके तांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन प्रोफेसर आरडी वाडीवर प्रो आरके चंदेल, डॉ एस के शेण्डे, प्रो मनोज मालवीय, खेल अधिकारी नीरज पाल, मुख्य लिपिक मक्खन खमरिया सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा

