परासिया :- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लेकर नहीं चुकाने वाले कर्जदारों को सोमवार 9 जनवरी को कुर्की करने से पूर्व अंतिम नोटिस थमाया गया है । यह कार्रवाई तहसील कार्यालय के आदेश के अनुसार की गई है । जिसके तहत शहर के 4 कर्जदारों की दुकान पर अंतिम नोटिस चस्पा किए गए हैं ।
सेंट्रल बैंक के अग्रणी प्रबंधक प्रकाश भंडारे ने बताया , कि कर्जदार राशिद खान ने वर्ष 2021 में हार्डवेयर के नाम पर 6 लाख रुपये का कर्ज लिया था । जो कि अब तक नहीं चुका है । उन पर 5 लाख 27 हजार रुपये बकाया है । इसी तरह विजय गुप्ता ने 2020 में इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलने के लिए 5 लाख रुपये का कर्ज लिया था । उन पर 5 लाख 32 हजार रुपये का बकाया है । इसी तरह शेख गुलाम नबी ने भी 2020 में डेली नीड्स की दुकान खोलने के लिए 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था । अब उन पर 10 लाख 17 हजार रुपये का बकाया है । इनके अलावा पवन पटवा ने सेंड माटगेज के नाम पर 5 लाख का कर्ज लिया था । इन पर अब 2 लाख 78 हजार रुपये का बकाया है । इन कर्जदार द्वारा नियमित रूप से किश्त अदायगी नहीं की जा रही थी । इसके बाद इस मामले को तहसील न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । सोमवार को नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा और बैंक कर्मचारियों द्वारा कर्जदारों के मकान और दुकान पहुंच कर नोटिस दिए गए।
नायब तहसीलदार ने बताया, कि कर्जदारों द्वारा, न्यायालय में नियमित रूप से अनुपस्थिति रही है । अब उन्हे अंतिम नोटिस दिया जा रहा है इसके बाद कुर्की की जाएगी।

