नगलवाड़ी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला छिंदवाड़ा के निवासी एवं आयुर्वेदाचार्य गुरु जी डॉक्टर प्रकाश टाटा का अवार्ड दे सम्मान किया इस बात से समूचे जिले में हर्ष है लोगों ने डॉक्टर टाटा को बधाई दें मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है सनद रहे कि टाटा टाटा जिले में रहे आयुर्वेद जड़ी बूटी पद्धति से पिछले कई दशकों से जिला प्रदेश सहित देश एवं विदेशो मैं रह रहे लोगों का उपचार कर इन्हें नया जीवन प्रदान कर रहे हैं
छोटी नहीं है बहुत बड़ी बात आज देश से ले विदेशों में रह रहे लाखों लोग कोई ना कोई असाध्य रोग से ग्रसित है जो आज ठीक होने, स्वस्थ होने, रुपया व समय दोनों बर्बाद कर रहे हैं किंतु अन्य पद्धति में इस प्रकार के रोगों का उपचार ही नहीं है जो लोगो के लिए दुख के अलावा अन्य कोई बात नहीं है ऐसे रोगों का डॉक्टर टाटा इस आयुर्वेद पद्धति से उपचार कर न सिर्फ उन्हें नया सुखमय जीवन प्रदान करते हैं जो छोटी न एक बहुत बड़ी बात है बधाई दे लोगों ने माना आभार छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डॉक्टर टाटा को जब अवार्ड दिया एवं यह बात जिले में पता चली तो समूचे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं समर्थक *वैधराज हरिशंकर (हर्ष) पत्रकार दिनेश वंदेवार, सरवन लाल भारती, आदित्य बाध, मितेश जी, अमित डेहरिया (टाटा हाउस) प्रिंस सेंटर, संदीप यादव, मुनमुन राय, डॉक्टर हरिराम यादव, महेंद्र यादव, दीपू, अमित, रोहित आदि ने डॉक्टर टाटा को बधाई दी मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया

