E paper
Type Here to Get Search Results !


खुशियों की दास्तां" पीएम स्वनिधि योजना से श्री ऋषि कुशवाह के सामाजिक व आर्थिक जीवन में आया बदलाव

छिंदवाड़ा जिले की नगर पंचायत चांद के वार्ड क्रमांक-6 में श्री ऋषि कुशवाह पिता मानक कुशवाह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं तथा उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन सब्जी की दुकान है । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने पर श्री ऋषि कुशवाह के जीवन में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है । इस योजना के कारण अब उनका परिवार हंसी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा है ।

      चांद नगर के श्री ऋषि कुशवाह कोरोना काल के पूर्व 4-5 हजार रूपये की मासिक नौकरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। कोरोना महामारी में लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई और आमदनी का मुख्य स्रोत ही ख़त्म हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई। हालांकि लॉकडाउन में 2-3 बार उन्हें नि:शुल्क राशन मिला, किन्तु फिर भी दिमाग में नौकरी जाने का तनाव बना रहा। उन्होंने जैसे-तैसे घर के पास वाली मुख्य सड़क पर हरी सब्जियों की दुकान लगाना प्रारंभ किया। इसके बाद उन्हें नगर परिषद् चाँद के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले ऋण के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने नगर परिषद में पदस्थ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अमले से मुलाकात की और अपना आवेदन दिया । नगर परिषद् चाँद द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त उनका आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा की चांद शाखा को भेजा तथा बैंक द्वारा उन्हें बिना ब्याज के 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया । इस ऋण राशि से उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिली । अब उन्हें अपनी सब्जी की दुकान से प्रतिदिन 200-300 रूपये की बचत होने लगी और एक ही वर्ष में उन्होंने 10 हजार रूपये का ऋण बैंक में जमा कर दिया । ऋण चुकता हो जाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा की चांद शाखा द्वारा उन्हें पुनः 20 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया जिससे उन्होंने अपनी दुकान का विस्तार करते हुये इस दुकान को व्यवस्थित रूप से बाजार चौक में लगाना प्रारंभ कर दिया है। अपनी इस छोटी सी दुकान से अब उन्हें प्रतिमाह 9-10 हजार रूपये की आमदनी हो जाती है जिससे वे समय पर ऋण की क़िश्त चुकाते हैं और बाकी रुपयों से घर की आजीविका चलाते हैं। वे समय पर दुकान पर जाते हैं और समय से घर आते हैं जिससे उनके परिवार में हँसी-खुशी का वातावरण रहता हैं । शासन की इस ऋण योजना से उनका जीवन पहले से बेहतर हुआ है तथा अपनी आर्थिक समृध्दि के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगर पंचायत चांद एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



Below Post Ad