थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायत के बाद भी बलात्कारी पर नहीं हुई कार्यवाही
न्याय की तलाश में भटक रही पीड़ित
जुन्नारदेव ------ जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत दमुआ थाना क्षेत्र की एक पीड़ित युवती द्वारा पहले पुलिस थाना दमोह में बलात्कार की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई उसके बाद थाने से कार्यवाही ना होने पर युवती द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत कर इंसाफ दिलाने की मांग की गई किंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही एवं आरोपी पर मामला दर्ज ना करने के बाद अब युवती न्यायालय की शरण में जाने की बात कह रही है मिली जानकारी अनुसार ग्राम पनारा डूंगरिया निवासी एक युवती ने पुरैना खालसा निवासी एक युवक पर बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की शिकायत दमुआ थाना एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को की है किंतु लगभग 1 सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी कार्यवाही ना होने से अब युवती न्यायालय की शरण में जाने की बात कह रही है अब देखना यह है कि क्या पुलिस आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करती है या फिर युवती न्याय के लिए न्यायालय की शरण लेती है


