मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर द्वारा उपभोक्ताओं के विद्युत देयक में कमी लाने के लिये सोलर रूफ टॉप योजना प्रारंभ की गई है जिसमें शासन द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जिले के सभी उपभोक्ताओं को सोलर से होने वाले लाभ, प्रत्यावर्तन अवधि, नेशनल पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी सीधे खाते में प्राप्त करने और वेंडर के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिये आगामी 12 जनवरी को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिन्दवाडा में खजरी चौक स्थित प्रशासनिक परिसर के साथ ही कार्यपालन अभियन्ता के संभागीय कार्यालय अमरवाडा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णां, परासिया और जुन्नारदेव में शिविर का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता (संचा-संधा) वृत्त छिन्दवाडा श्री के.एस.बिसेन ने विद्युत देयकों में कमी लाने के इच्छुक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के संभागीय कार्यालय में उपस्थित होकर सोलर रूफ टॉप योजना के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त करें। साथ ही उपभोक्ता विभाग से वैध विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर बिजली का उपयोग करें। विद्युत बचत के उपायों को अपनाकर विद्युत की बचत करें और बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर निरन्तर विद्युत प्रदाय के लिये कंपनी को सहयोग प्रदान करें।

