कलेक्टर श्रीमती पटले ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारी को निर्देश दिये कि रामाकोना (गहरा नाला) से पिपला कन्हान मार्ग में जंक्शन सुधार का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें और छिन्दवाड़ा नगर के आस-पास बनी चारों रोटरियों में विद्युत की स्थाई व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें । सत्र 2017-2019 की लंबित फाईनल अंकसूची के संबंध में समीक्षा के दौरान डाईट के प्राचार्य ने बताया कि प्रकरण के परीक्षण में पाया गया कि अध्ययन केन्द्र सांवरी बाजार द्वारा 6 परीक्षार्थियों के इंटरनल अंक भोपाल नहीं भेजे गये थे तथा अब संबंधित अध्ययन केन्द्र से परीक्षार्थियों के इंटरनल अंक प्राप्त कर भेज दिये गये हैं। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस संबंध में निर्देश दिये कि भोपाल से अंकसूची आने पर संबंधित परीक्षार्थियों को तत्काल उपलब्ध करायें और अध्ययन केन्द्र सांवरी बाजार के केन्द्राध्यक्ष अथवा अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लापरवाही बरतने वालों की जिम्मेदारी तय कर संबंधितों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने एसडीएम जुन्नारदेव को निर्देश दिये कि जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा गठित समिति के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम अंबाड़ा के प्राथमिक शाला के जर्जर भवन के डिस्मेंटल की कार्यवाही करायें । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आवासीय परिसर में लग रहे इकरा कांन्वेंट स्कूल की मान्यता के संबंध में परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करें । उन्होंने पीआईयू के अधिकारी को निर्देश दिये कि उप तहसील भवन पांजरा के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें । उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम कछार की जनसंख्या के आधार पर सड़क निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार करें जिससे वन क्षेत्र के इस गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जा सके । उन्होंने श्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि संबल योजना के अंतर्गत नगरीय निकायवार व जनपद पंचायतवार क्षतिपूर्ति के प्रकरणों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें । बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य ने बताया कि टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 301 प्रकरण बैंकों को भेजे गये है जिसमें से 26 प्रकरणों में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और 4 प्रकरणों में राशि का वितरण हो चुका है तथा भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 288 प्रकरण ऑनलाईन बैंकों को प्राप्त हो चुके हैं जिसमें से 20 प्रकरणों में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और 4 प्रकरणों में राशि का वितरण हो चुका है। इस पर कलेक्टर ने प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी लंबित प्रकरणों को स्वयं देखें और निर्धारित समय सीमा में आवेदकों की संतुष्टि के आधार पर गुणवत्ता के साथ प्रकरणों का निराकरण करायें। इसमें गुणवत्ता के सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च-अप्रैल माह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जाना संभावित है, इसलिये सभी विभाग प्रमुख अधिकारी अभी से अभियान के सभी बिंदुओं पर ध्यान देकर प्रारंभिक तैयारी पूर्ण कर लें । उन्होंने निर्देश दिये कि विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के प्रकरणों को भी अभी से देखें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसे प्रकरण लंबित नहीं रहें । उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तीव्र गति से करते हुये एक माह में इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये । इस संबंध में उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह अपने क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करें और मॉनिटरिंग कर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें। साथ ही आधार अपडेशन का कार्य भी पूर्ण करायें तथा प्रतिदिन जनपद पंचायतवार व नगरीय निकायवार प्रगति की रिपोर्ट भेजें । उन्होंने सीएम मॉनिट के लंबित प्रकरण यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा अन्य प्रकरणों में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

