चेतन साहू की रिपोर्ट
विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी
गांधी जी के पुण्यतिथि एवं वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक समारोह एवं आनंद मेला अतिथि गण, छात्र छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
देव संस्कृति स्कूल परिसर के रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
जहां अतिथियों के स्वागत सम्मान के उपरांत विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इसमें कार्यक्रम की शुरुआत गणेश एवं सरस्वती वंदना से की गई। वही छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति, धार्मिक फिल्मी गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुत दी
छात्रों के अभिभावकगण व नगर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया और जमकर प्रशंसा की कार्यक्रम में उमंग शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहन ताजने ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।
स्कूल प्राचार्य हर्षल काले ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कॉर्डिनेटर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
*देव संस्कृति पब्लिक हाई स्कूल बोरगांव में आनंद मेले का आयोजन*
आनंद मेला में स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रुप स्टाल लगाए, जिसमें समोसा, गुपचुप, चाय, कॉफी, झूनका भाकर, भेल,इत्यादि के स्टाल लगाए गए।
बच्चों द्वारा विभिन्ना प्रकार के छोटे और मझोले शाप लगाए गए। बच्चे इसमें खूब व्यापारिक गुण और कुशलता अपने आप कैसे दुकान को संचालित करना है यह सब कार्य को करते दिखे। बच्चों के साथ-साथ उनके पालक भी बड़ी संख्या में स्कूल परिसर में आए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मेले में पहुंचे लोगों ने इसका लुत्फ भी उठाया। बच्चे अपने शाप के अलावा दूसरे के शाप में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी, बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिली। इसमें स्कूल के शिक्षक उनके साथ पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे।
स्कूल के संचालक हर्षल कालेने बच्चों का हौसला अफजाई के लिए स्कूल में हो रहे सभी गतिविधियों के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया जिसमें रंगोली, निबंध, खेलकूद के अलावा स्कूल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित और पुरस्कृत किया
मौके पर विद्यालय के टीचर स्टाफ उपस्थित थे बच्चों ने लास्ट सभी शाप के बिक्री के उपरांत सामूहिक रूप से डांस किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल कमलाकर बैंक मैनेजर, दीपक डेहरिया थाना प्रभारी लोधी खेड़ा, मोहन ताजने सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच पंकज दातारकर, उमाजी चिपड़े गायत्री शक्तिपीठ, दिनेश काले वेलफेयर अध्यक्ष, रामभाऊ जूनघरे शिव शक्ति मंडल, डॉ श्याम क्षीरसागर एसोसिएशन अध्यक्ष, डॉ सेवकराम गमे जनपद पंचायत सदस्य, पत्रकार चेतन साहू ,उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का समापन संस्था संचालक प्राचार्य हर्षल काले शिक्षक शंकर बोबड़े के द्वारा चालन एवं आभार व्यक्त किया गया।



