इस अवसर पर सभी उपस्थितों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू है। लोकतांत्रिक व्यवस्था सबसे सफल व्यवस्था है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मताधिकार का प्रयोग है। उन्होंने हर एक वोट की कीमत और महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश हित में सभी मतदाताओं से सभी निर्वाचनों में बिना किसी प्रलोभन के निडर व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की। साथ ही युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' का संदेश लिखा हुआ बैज लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये गीत का प्रसारण किया गया । साथ ही निर्वाचन से जुड़े विषय पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के श्री देव कुमार झंझोट, व्दितीय स्थान प्राप्त शासकीय महाविद्यालय हर्रई के श्री हिमांशु सूर्यवंशी और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा की कु.आकृति शुक्ला को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर, मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, नोडल अधिकारी स्वीप एवं डीपीसी श्री जे.के.इडपाचे, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री विनोद जैन एवं निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने पर 24 बीएलओ, सभी 13 तहसीलदारों, 6 निर्वाचन सहायकों एवं ईएलसी गतिविधियों के लिए सभी कॉलेजों के ईएलसी क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम श्री अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और नव मतदाता उपस्थित थे।


