कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड और संबल योजना 2.0 की प्रगति की समीक्षा बैठक ली । उन्होंने फरवरी माह में आयोजित विकास यात्रा के संबंध में शासन के नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया और रूट चार्ट की जानकारी 26 जनवरी तक प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत खाद्यान्न के उठाव, राशन वितरण व हितग्राहियों के आधार अपडेशन की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, एडीएम, एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, उप संचालक सामाजिक न्याय व उप संचालक कृषि सहित संबंधित सभी जिला स्तरीय व मुख्यालय के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित फील्ड के अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल थे ।


