राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जनोत्सव के रूप में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिससे इस आयोजन में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, आम जन आदि बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें और जिले में राष्ट्रभक्ति के साथ ही उत्सवी वातावरण का निर्माण हो सके । राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने पुलिस अधीक्षक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ ही सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों, आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, आम जन को ससम्मान आमंत्रित करें और समारोह स्थल पर उनके बैठने की पर्याप्त व गरिमामय व्यवस्था करें । समारोह के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें और जिले में राष्ट्रभक्ति के साथ ही उत्सवी वातावरण का निर्माण हो सके ।


