लोधेश्वर मंदिर नीमढाना में सचिव संघ कि बैठक हुई संपन्न
सचिवो के आमंत्रण पर जनपद सीईओ रश्मि चौहान भी पहुची लोधेश्वर मंदिर , सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर सीईओ को सौंपा ज्ञापन।
![]() |
जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सचिव संघ ने, शुक्रवार को नीमढाना के लोधेश्वर मंदिर में बैठक का आयोजन किया, और अपनी समस्याओं को लेकर जनपद सीईओ रश्मि चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की 2 माह से पेमेंट प्राप्त नहीं हुई है। और अन्य योजनाओं की राशि भी आवंटित नहीं की गई है, मनरेगा में काम करने में हो रही समस्या, जिसको लेकर सीईओ को ज्ञापन दिया गयाइस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सचिव संघ जुन्नारदेव संजीव सूर्यवंशी, पुष्प कुमार विश्वकर्मा, अरविंद साहू, सेवक आरसे, हंस लाल यदुवंशी, सविता ठाकुर खुशबू नामदेव,विजय आरसे, मुंशी लाल उइके, निरंजन सूर्यवंशी, देवी डेहरिया,रंजना देशमुख, विजय भन्नारे सुखदास, कंचन साह , बुधमानसाह कुमरे दुबेलाल लोबो कैलास बोसम, खुशबु रंजना देशमुख कासी यदुवंशी,धनराज यदुवंशी, ब्रजलाल parteti सुखनंदन बट्टी,और बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।


