कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में माह नवंबर और दिसंबर में जिले की सभी 11 जनपद पंचायतों में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले संपन्न हुये जिसमें 1437 प्रतिभागियों को पंजीयन करने के बाद 525 प्रतिभागियों का चयन करने के साथ ही 202 प्रतिभागियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिये नियोजित किया जा चुका है । ये शिविर माह नवंबर में 20 से 26 नवंबर तक और माह दिसबर में 5 से 8 दिसम्बर तक आयोजित किये गये थे ।
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि माह नवंबर में जिले की जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत कन्हरगाँव में 20 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 187 प्रतिभागियों का पंजीयन, 69 प्रतिभागियों का चयन और 30 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत हर्रई में 21 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 29 प्रतिभागियों का पंजीयन, 17 प्रतिभागियों का चयन और 10 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत अमरवाडा में 22 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 186 प्रतिभागियों का पंजीयन, 57 प्रतिभागियों का चयन और 17 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत बिछुआ में 23 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 110 प्रतिभागियों का पंजीयन, 42 प्रतिभागियों का चयन और 19 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत जुन्नारदेव में 24 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 121 प्रतिभागियों का पंजीयन, 56 प्रतिभागियों का चयन और 23 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत पांढुर्णा की ग्राम पंचायत अंबाडा के मंडी प्रांगण में 25 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 125 प्रतिभागियों का पंजीयन, 55 प्रतिभागियों का चयन और 25 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। विकासखंड छिन्दवाडा में 26 नवंबर को संपन्न रोजगार मेले में 159 प्रतिभागियों का पंजीयन, 58 प्रतिभागियों का चयन और 18 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये ।इसी प्रकार माह दिसंबर में जनपद पंचायत मोहखेड की ग्राम पंचायत इकलबिहरी में 5 दिसंबर को संपन्न रोजगार मेले में 170 प्रतिभागियों का पंजीयन, 77 प्रतिभागियों का चयन और 21 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत सौंसर में 6 दिसंबर को संपन्न रोजगार मेले में 156 प्रतिभागियों का पंजीयन, 53 प्रतिभागियों का चयन और 19 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत तामिया में 7 दिसंबर को संपन्न रोजगार मेले में 71 प्रतिभागियों का पंजीयन, 23 प्रतिभागियों का चयन और 11 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। जनपद पंचायत चौरई में 8 दिसंबर को संपन्न रोजगार मेले में 116 प्रतिभागियों का पंजीयन, 17 प्रतिभागियों का चयन और 9 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।


