कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में कृषि यंत्र स्वचलित रीपर/रीपर (ट्रेक्टर चलित), स्ट्रा रीपर और श्रेडर/मल्चर के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृध्दि की गई हैं । अब इच्छुक कृषक 6 फरवरी तक अपना आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल ने बताया कि आवेदन करने के लिये आवेदकों को स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्रॉफ सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा के नाम से बनवाना अनिवार्य है । इसमें स्ट्रा रीपर के लिये 10000 रूपये, स्वचालित रीपर/रीपर (ट्रेक्टर चलित) के लिये 5000 रूपये और श्रेडर/ मल्चर के लिये 5000 रूपये की धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनाया जाना आवश्यक हैं । उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के विरूध्द आगामी 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉटरी सम्पादित की जायेगी । अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाइड dbt.mpdage.org पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है अथवा सहायक कृषि यंत्री कार्यालय छिन्दवाडा से संपर्क किया जा सकता है ।


